गुमशुदा व्यक्ति को बरामद कर परिजनों के किया सुपुर्द

सहायक थाना में दर्ज गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुमशुदा व्यक्ति को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

By RAJKISHOR K | June 17, 2025 8:32 PM

कटिहार. सहायक थाना में दर्ज गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुमशुदा व्यक्ति को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. जानकारी के अनुसार बीएमपी-7 निवासी एक व्यक्ति के गुमशुदगी को लेकर परिजनों ने थाना में आवेदन दिया था. उक्त मामले को लेकर सहायक थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि गुमशुदा व्यक्ति आकाश कुमार मंराडी पिता शिव नारायण मरांडी साकिन डुमरी खाल को 24 घंटा के अंदर सही सलामत बरामद कर उनके परिजन को सुपुर्द कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है