मनिहारी काॅलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना

मनिहारी काॅलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना

By RAJKISHOR K | July 5, 2025 7:40 PM

मनिहारी रामेश्वर यादव मनिहारी काॅलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने शनिवार को अपनी मांगो को लेकर धरना दिया. बिहार राज्य सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक/ शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आहवान पर धरना हुआ. धरना कार्यक्रम का नेतृत्व मनिहारी काॅलेज के शिक्षक प्रतिनिधि प्रो गोपाल कृष्ण यादव ने किया. शिक्षक प्रतिनिधि ने पटना उच्च न्यायालय के निर्णय को लागू करते हुए डिग्री कॉलेज के कर्मियों को वेतन व पेंशन अविलंब भुगतान करने की मांग बिहार सरकार से की. उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन होगा. बिहार सरकार को हमारी मांग माननी पड़ेगी. मौके पर डॉ गोपाल कृष्ण यादव, प्रो मणिराम यादव, प्रो अब्दुल रशीद, प्रो पदमानंद राय, प्रो प्रदीप यादव, प्रो नवल किशोर यादव, प्रो प्रभात कुमार झा, प्रो उज्ज्वल कुमार सिन्हा, प्रो अबदुल सामीद, प्रो हासिम रजा, प्रो इलियास, प्रो अबु रज़ा, प्रो अजय कुमार, रामचन्द्र शर्मा, इबू चंद्र गुप्ता, तपन, भोला शंकर यादव, राहुल कुमार पासवान, मुकेश कुमार पंडित, शशि भूषण यादव, बसत कुमार पासवान, बसंती कुमारी, सुरेशचंद्र मंडल सहित सभी कर्मियों ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है