सहायक शिक्षक व प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण को 13 तक रिपोर्ट तलब

सहायक शिक्षक व प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण को 13 तक रिपोर्ट तलब

By RAJKISHOR K | June 7, 2025 7:08 PM

कटिहार राजकीयकृत व परियोजना विद्यालय के नियमित वेतनमान में नियुक्त प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक का स्थानांतरण को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ योगेंद्र सिंह ने निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट तलब की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को लिखे पत्र में निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने कहा है कि राजकीयकृत एवं परियोजना विद्यालय के नियमित वेतनमान में नियुक्त सहायक शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक का पारस्परिक एवं ऐच्छिक स्थानान्तरण ई शिक्षा पोर्टल के माध्यम से किया जाना है. जिसके लिए उन्हें ई शिक्षा पोर्टल पर आवेदन करना है. इस स्थानान्तरण के लिये राजकीयकृत एवं परियोजना विद्यालय के नियमित वेतनमान में नियुक्त सहायक शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक से संबंधित सूचना विहित प्रपत्र में दिनांक 13-06-2025 तक माध्यमिक शिक्षा कार्यालय को ईमेल पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है