कटिहार से हुबली के लिए चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन का बढ़ाया समय अवधि
कटिहार से हुबली के लिए चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन का बढ़ाया समय अवधि
कटिहार अतिरिक्त यात्री भीड़ को देखते हुए, दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों, अर्थात ट्रेन संख्या 07325/07326 कटिहार-एसएसएस हुब्बल्लि जंक्शन और ट्रेन संख्या 06559/06560 एसएमवीटी बेंगलुरु- नारंगी- एसएमवीटी बेंगलुरु की अवधि और सेवाओं को दोनों दिशाओं में क्रमशः 04 और 05 फेरे के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 07325 एसएसएस हुब्बल्लि जंक्शन-कटिहार समर स्पेशल 28 मई से 18 जून तक प्रत्येक बुधवार को 15:15 बजे एसएसएस हुब्बल्लि जंक्शन से रवाना होकर तीसरे दिन 14:00 बजे कटिहार पहुंचेगी. कटिहार- एसएसएस हुब्बल्लि जंक्शन समर स्पेशल 31 मई से 21 जून तक प्रत्येक शनिवार को 14:30 बजे कटिहार से रवाना होकर तीसरे दिन 10:50 बजे एसएसएस हुब्बल्लि जंक्शन पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 06559 एसएमवीटी बेंगलुरु- नारंगी समर स्पेशल 27 मई से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को 23:40 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु से रवाना होकर चौथे दिन 05:00 बजे नारंगी पहुंचेगी. नारंगी- एसएमवीटी बेंगलुरु समर स्पेशल 31 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को 05:30 बजे नारंगी से रवाना होकर तीसरे दिन 09:45 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
