दसवीं व 12वीं में सफल विद्यार्थियों को किया सम्मानित

दसवीं व 12वीं में सफल विद्यार्थियों को किया सम्मानित

By RAJKISHOR K | May 17, 2025 7:17 PM

कटिहार सिरसा स्थित एसबीपी विद्या विहार कटिहार के प्रशाल-कक्ष में सत्र 2025- 26 में दसवीं व 12वीं में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि डायरेक्टर एसबीपी विद्या विहार ग्रुप के रणविजय प्रसाद सिंह ने फीता काटकर समारोह का उद्घाटन किया. सचिव डॉ प्रशांत विकम, प्राचार्य डॉ दीपक रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वल कर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य सम्मान प्रदान का कार्य हुआ. स्कूल हेड ब्वॉय, स्कूल हेड गर्ल्स, वाइस स्कूल हेड ब्वॉय, वॉइस स्कूल हेड गर्ल्स, स्पोर्टस सेकरेटरी ब्वॉय, स्कूल सेकरेटरी गर्ल्स, कल्चरल सेकरेटरी, एसेम्बली सेकरेटरी, क्लास टॉपर्स, सीबीएसई दसवीं टॉपर्स विद्या राज 97%, शीनत परवीन 93%, दिव्यांशु राज 91% और साथ में सीबीएसई प्लस टू टॉपर्स एमडी अरमान हुसैन 95%, हर्ष वर्धन 95% को मेडल देकर सम्मानित किया. हाउस कैप्टन ब्वॉय एवं हाउस कैप्टन गर्ल्स को भी बैज प्रदान किये गये. डायरेक्टर रणविजय प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि संस्कार देने का कार्य विद्यालय करता है. बच्चों द्वारा प्रदर्शित सभी प्रोग्राम की सराहना की. उन्होंने कहा कि सभी को मंच पर आने का मौका मिलना चाहिए. पर इसके लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन आवश्यक है. हम स्वयं और अपने समाज तथा देश को सम्मान दिला सकते हैं. देश के लिए कुछ करने की प्रेरण हमें स्कूल के मंच से ही प्राप्त होता है. प्राचार्य डॉ दीपक रंजन ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही सभी बच्चों को उनके दायित्व निर्वाह के लिए प्रेरित किया. कहा, जिम्मेदारी ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है