देर शाम पानी टंकी चौक पर हुआ पथराव
देर शाम पानी टंकी चौक पर हुआ पथराव
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन कटिहार मुहर्रम ताजिया जुलूस के दौरान नया टोला महावीर मंदिर पर असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए पथराव से शहर में काफी तनाव उत्पन्न हो गया है. रविवार की देर शाम शहर के पानी टंकी चौक पर दोनों पक्षों की ओर से पथराव हुआ. इसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर टायर जलाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. भारी तादाद में लोगों की भीड़ मौके पर जमा है. पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. वही दौलत राम चौक पर लोगों ने ताजिया जुलूस निकालने पर रोक लगाने के लिए बेरीकेटिंग कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मुहर्रम का ताजिया जुलूस नगर थाना परिसर में हर वर्ष अखाड़ा लगता है. तनाव के मध्य नजर इसे रद्द किया जाए. लोगों ने दौलत राम चौक पर बेरिकेटिंग कर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हैं. बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस पदाधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस वालों को तैनात कर दिया गया है. देर रात तक पुलिस प्रशासन लोगों से शांति बनाने की अपील कर रही थी, पर लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. नगर थाना में होने वाला कार्यक्रम स्थगित होने की संभावना अपर पुलिस उपाधीक्षक अभिजीत सिंह से पूछा गया कि नगर थाना में हर वर्ष की तरह क्या इस बार मुहर्रम का ताजिया अखाड़ा के लिए पहुंचेगी. चूंकि लोग इसका विरोध कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा की संभावना है कि तनाव को देखते हुए थाना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया जायेगा. कहा कि पुलिस प्रशासन सभी गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. बीएमपी जवान, जिला पुलिस के जवान सहित अतिरिक्त पुलिस वालों की तैनाती शहर में कर दी गई है. उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
