एसटी आयोग सदस्य तल्लु वासकी पीड़ित परिजन से मिले

एसटी आयोग सदस्य तल्लु वासकी पीड़ित परिजन से मिले

By RAJKISHOR K | June 11, 2025 7:53 PM

मनिहारी एसटी आयोग सदस्य तल्लु वासकी बुधवार को मनिहारी पहुंचे. बाणिपुर के गोपाल मूर्मू की पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी. उसके परिजन से मिले. घटना की जानकारी ली. एसटी आयोग सदस्य ने कहा कि सरकार की ओर से परिजन को सहायता राशि दी जायेगी. एसटी आयोग सदस्य मनिहारी पहुंचे. मनिहारी में उनका भव्य स्वागत किया गया. कालीगंज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है