एसपी ने किया नाका का निरीक्षण, पुलिस पदाधिकारी को दिए आवश्यक निर्देश

एसपी ने किया नाका का निरीक्षण, पुलिस पदाधिकारी को दिए आवश्यक निर्देश

By RAJKISHOR K | June 29, 2025 7:37 PM

कटिहार एसपी ने शनिवार की रातको नाका नंबर चार में पहुंचे तथा नाका का निरीक्षण किया तथा पुलिस कप्तान ने पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा बुधवार को नगर थाना स्थित नाका नंबर-04 का निरीक्षण किया. नाका भवन, मौजूद संसाधन एवं गस्ती वाहनों की समीक्षा की. इस दौरान वहां मौजूद नाका में इतना मौजूद पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि नाका क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था होनी चाहिए. इसके लिए गस्ती गाड़ी क्षेत्र में भ्रमणशील रहना चहिए. अपराध और अपराधियों पर नकल करने को लेकर नाका पुलिस तत्परता से कर्तव्यता का पालन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है