चिलचिलाती धूप व तेज गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त
चिलचिलाती धूप व तेज गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त
बलिया बेलौन इन दिनों भीषण गर्मी से आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. तेज धूप व लू ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग अधिक परेशान नजर आ रहे हैं. रेलवे स्टेशन सालमारी से लेकर मुख्य बाजार तक हर ओर गर्मी की मार देखने को मिल रही है. बाजार में दुकानों पर ग्राहकों की संख्या में भारी गिरावट देखी जा रही है. स्टेशन परिसर में भी यात्री छांव की तलाश में इधर-उधर भटकते दिखे. यात्रियों को न तो पीने का ठंडा पानी मिल रहा है. न ही बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हाजी मरगुबूल हक का कहना है कि गर्मी से राहत के लिए सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल, छांव और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा की सुविधा होनी चाहिए. प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. सालमारी मुख्य बाजार में भी जल की कमी से लोग बेहद परेशान हैं. नल-जल योजना का टंकी अधिकांश समय खराब रहता है या सूख चुके हैं. लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह स्थिति बनी रही, तो आने वाले दिनों में स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं. खेतों में काम करने वाले किसान भी दोपहर के समय काम करने से बच रहे हैं. खेतीबाड़ी पर भी असर पड़ रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से अपील की है कि सालमारी क्षेत्र में गर्मी से बचाव के लिए जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करें. जैसे कि सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की उपलब्धता, छाया की व्यवस्था, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की सतर्कता और नियमित बिजली आपूर्ति, बढ़ती गर्मी को देखते हुए जनहित में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाना आवश्यक हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
