राजद ने मुजफ्फरपुर की घटना के विरोध में शहर में निकाला आक्रोश मार्च
राजद ने मुजफ्फरपुर की घटना के विरोध में शहर में निकाला आक्रोश मार्च
कटिहार मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और इलाज में लापरवाही से हुई मौत के विरोध में राजद ने गुरुवार को आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च का नेतृत्व जिला अध्यक्ष इशरत परवीन ने किया. यह आक्रोश मार्च शहर के अंबेडकर चौक से निकलकर समाहरणालय पहुंची. जहां अपना आक्रोश जताते हुए राजद नेताओं ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नाबालिग बच्ची के साथ हुए इस घटना को लेकर राजद नेताओं ने जमकर आक्रोश जताया. प्रदर्शन के उपरांत राजद के एक शिष्टमंडल ने मांगों का एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी को भी सौंपा. मौके पर जिला अध्यक्ष इशरत परवीन ने कहा कि इस आक्रोश मार्च का उद्देश्य परिजनों को न्याय और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की है. युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह मनिहारी मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में पूरे बिहार में अपराधी बेखौफ अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं. हत्या दुष्कर्म जैसे जघन अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. अपराधियों पर शासन प्रशासन का कोई जोर नहीं है. इसलिए बिहार सरकार को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. प्रधान महासचिव राजेश यादव ने नाबालिग बच्ची के साथ हुई दरिंदगी बिहार सरकार के अपराधियों के उपर किस तरह अंकुश है. यह दर्शाता है. पूर्व प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा की बिहार में चारों तरफ लूटमार, हत्या, बलात्कार, अपहरण चरण पर है. मौके पर जाहिद, विनोद शाह, चंदन सिंह, बेबी यादव बड़ी संख्या में राजद के नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
