सर्वे कराकर वंचित घरों तक जल सुविधा पहुंचायी जायेगी

सर्वे कराकर वंचित घरों तक जल सुविधा पहुंचायी जायेगी

By RAJKISHOR K | June 11, 2025 7:15 PM

कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत में नल-जल योजना को लेकर अहम कदम उठाया जा रहा है. मुख्य पार्षद ने नगर पंचायत की बैठक में अनुरोध किया नल-जल योजना को पूरी तरह नगर पंचायत के अधीन किया जाय. ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके. मुख्य पार्षद ने यह भी बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में कई ऐसे घर हैं. जहां अभी तक नल-जल योजना की पाइपलाइन नहीं पहुंची है. उन घरों को जल कनेक्शन नहीं मिल पाया है. इस समस्या को देखते हुए उन्होंने पुनः सर्वे कराकर सभी वंचित घरों तक जल सुविधा पहुंचाने की मांग रखी. अध्यक्ष ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया. नगर पंचायत कोढ़ा में अवस्थित जलापूर्ति योजनाओं के हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आगामी एक माह के भीतर इसे पूर्ण कर लिया जायेगा. हस्तांतरण के बाद जहां-जहां पाइपलाइन नहीं पहुंची है. उन इलाकों में नगर पंचायत द्वारा ही नल-जल योजना के अंतर्गत आवश्यक कार्य कराये जायेंगे. इससे स्थानीय लोगों को शुद्ध पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है