profilePicture

मां जानकी धाम के 21 प्रकल्पों का गठन कर उसके संचालन की प्रक्रिया आरंभ, गुरनानी

मां जानकी धाम के 21 प्रकल्पों का गठन कर उसके संचालन की प्रक्रिया आरंभ, गुरनानी

By RAJKISHOR K | May 18, 2025 7:14 PM
मां जानकी धाम के 21 प्रकल्पों का गठन कर उसके संचालन की प्रक्रिया आरंभ, गुरनानी

कटिहार जिले के मनिहारी स्थापित किये जा रहे रहे मां जानकी धाम के अंतर्गत 21 प्रकल्पों का विधिवत गठन कर उसके संचालन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. संस्थापक राजेश गुरनानी ने कहा इक्कीस प्रकल्पों में तीसरे प्रकल्प के रूप में मां जानकी स्वावलंबी सहकारी आश्रम के तहत पहली महिला समिति श्री कामधेनु महिला दुग्ध उत्पादन समिति का गठन हसनगंज प्रखंड के कालसर पंचायत में पांच दुधारू गायों के साथ शुभारंभ किया जा रहा है. इसके उद्घाटनकर्ता के रूप में कटिहार जिला पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है. मां जानकी धाम के पास कालसर में पांच एकड़ जमीन भी उपलब्ध है. उसी में निदेशक डॉ विनोद यादव के निर्देशन में इस महिला दुग्ध उत्पादन समिति को विस्तारित रूप दिया जायेगा. जिसे कि डॉ प्रेम कुमार सहकारिता मंत्री कैबिनेट बिहार सरकार द्वारा उद्घाटन स्थानीय टाउन हॉल में किया जायेगा. सभी 21 प्रकल्पों के अध्यक्षों का भी मनोनयन आगामी 21 मई को किया जाना प्रस्तावित है. जिससे जल्द से जल्द कार्यकारणी का गठन हो. मां जानकी धाम का भव्य उद्घाटन परम श्रद्धेय प्रमुख संतों व राजनेताओं की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन आगामी 17 सितंबर को इस शौर्य पूर्ण धाम के मुख्यालय जामवंत नगर बाघमारा मनिहारी में प्राण प्रतिष्ठा सह शिला पूजन समारोह संपन्न किया जायेगा. समारोह में प्रसिद्ध संतों का आगमन होगा और बड़े ही भव्य तरीके से मां जानकी धाम की नींव रखी जायेगी. अधिक से अधिक मातृशक्तियों को जोड़ा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version