बिहार से बंगाल में विद्युत आपूर्ति मामले में होगी गहन जांच, विद्युत कार्यपालक अभियंता

बिहार से बंगाल में विद्युत आपूर्ति मामले में होगी गहन जांच, विद्युत कार्यपालक अभियंता

By RAJKISHOR K | June 14, 2025 8:11 PM

प्रभात इम्पैक्ट प्रतिनिधि, आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के देवगांव पंचायत के कोलहन गांव में बंगाल के लोगों द्वारा बिहार की विद्युत आपूर्ति से खेत पटवन किये जाने को लेकर बीते दिनों दो गुटों में विवाद हो जाने के बाद कई राउंड गोलियां चलाये जाने का मामला प्रकाश में आया था. जिसको लेकर प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित की थी. प्रखंड क्षेत्र के देवगांव पंचायत का कोलहन गांव जो पश्चिम बंगाल सीमा क्षेत्र से काफी सटा हुआ है. यहां आजमनगर पावर सब स्टेशन से विद्युत की आपूर्ति होती है. कोलहन गांव के स्थानीय लोगों का आरोप है कि पश्चिम बंगाल में रहने वाले कुछ किसानों द्वारा बिहार की बिजली आपूर्ति से रात भर पटवन किये जाने से ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज से इस भीषण गर्मी में परेशान हो रहे हैं. बीते दिनों कोलहन गांव के ग्रामीणों ने जब बिहार की बिजली से पश्चिम बंगाल के खेतों में पटवन किये जाने का विरोध किया तो गांव के हीं दो गुटों में विवाद हो गया. सूचना पर जब आजमनगर पुलिस पहुंची तो मामला शांत हुआ. अवैध तरीके से पटवन किये जाने की शिकायत जब आजमनगर प्रक्षेत्र के कनीय अभियंता विवेक कुमार को कई बार की गई पश्चिम बंगाल में किसानों द्वारा बिहार की बिजली बांस के सहारे पश्चिम बंगाल स्थित खेतों तक ले जाई गयी है. जिससे अवैध तरीके से विद्युत आपूर्ति की जाती है.जिसके चलते रात-रात भर कम से कम 100 से ज्यादा की संख्या में पंपिंग सेट चलाए जाती है. जिससे कृषि कार्य किया जाता है जो अवैध है. जिसके चलते उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की परेशानी झेलनी पड़ती है. कोलहन गांव के कुछ ग्रामीण आजमनगर प्रक्षेत्र के कनीय अभियंता पर यह भी आरोप लगा रहे हैं कि उनके द्वारा कोलहन क्षेत्र में कथित तौर पर एक वसूली एजेंट को रखा गया है. जो पश्चिम बंगाल के किसानों से मोटी रकम वसूली कर देते हैं. इस संदर्भ में कनीय अभियंता विवेक कुमार ने सिरे से खारिज किया है. बारसोई प्रमंडल विद्युत कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार रजक ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए कहा है कि बिहार क्षेत्र के लोगों को कनेक्शन दिया गया है. बंगाल वाले को नहीं. सुनने में आया है मोटर चलाने से कोलहन क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या होती है. मोटर चलाने से लोगों द्वारा मना किया गया था. जिसमें विवाद होने की सूचना मिली है. अगर घरेलू कनेक्शन से पटवन किया जा रहा होगा और वो भी पश्चिम बंगाल क्षेत्र में उसकी जांच कराई जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है