गांजा के साथ दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गांजा के साथ दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | June 15, 2025 8:08 PM

कुरसेला गांजा तस्करी के विरुद्ध थाना पुलिस का अभियान जारी बना हुआ है. एसएच 77 पर निरीक्षण भवन के समीप पुलिस ने रविवार को दो बाइक सवारों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बाइक सवार तस्करों के तलाशी में 15.224 किलो गांजा बरामद किया है. तस्करी कार्य में प्रयोग में लाये गये बिना नम्बर के दोनों बाइक को पुलिस ने जब्त किया है. बताया गया कि तस्कर बाइक पर सवार होकर पिट्ठू बैग में गांजा लेकर गतंव्य जगह पर तस्करी करने जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर दोनों तस्करों को गिरफ्त में ले लिया. गिरफ्तार तस्करों में गुड्डू कुमार व दिवाकर कुमार पूर्णिया जिला के टिकापट्टी थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी गांव का निवासी शामिल हैं. थाना पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत थाना में मामला दर्ज कर तस्करी के आरोपितों को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है