बाइक सवार को बचाने के क्रम में पिकअप पलटा, कोई हताहत नहीं

एनएच 81 मुख्य सड़क पर कटिहार से पश्चिम बंगाल की ओर तीव्र गति से जा रही पिकअप वैन बाइक चालक को बचाने के क्रम में पलट गयी.

By RAJKISHOR K | July 1, 2025 6:47 PM

प्राणपुर. थाना क्षेत्र से महज आधा किलोमीटर दूर कमल चौक के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर कटिहार से पश्चिम बंगाल की ओर तीव्र गति से जा रही पिकअप वैन बाइक चालक को बचाने के क्रम में पलट गयी. दुर्घटना में बाइक सवार बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार कमल चौक के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप वैन कटिहार कि ओर से तेज रफ्तार से पश्चिम बंगाल कि ओर जा रही थी. बाइक चालक को बचाने के क्रम में सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया. इस खबर को मालूम होते प्राणपुर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पिकअप वैन को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप वैन पलटने के महज चार घंटे के बाद छोड़ दिया गया, जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है