मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर लोगों को किया जागरूक

बिहार प्रदेश जदयू के आह्वान पर संपूर्ण बिहार के सभी पंचायत व वार्ड, नगर स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गयी.

By RAJKISHOR K | July 8, 2025 6:54 PM

कटिहार. बिहार प्रदेश जदयू के आह्वान पर संपूर्ण बिहार के सभी पंचायत व वार्ड, नगर स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गयी. यह रैली निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजित की गयी थी. इस अवसर पर कटिहार जिले में जदयू के तमाम कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने स्तर से पंचायत व वार्डों में साइकिल रैली के माध्यम से भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया. जदयू के वरिष्ठ नेता व शिक्षा प्रकोष्ठ के कटिहार जिला अध्यक्ष आशीष बलिदानी ने बताया कि कटिहार विधानसभा में सभी पंचायत में घूम-घूम कर मतदाताओं को जागरूक किया गया. कटिहार प्रखंड के सम्मानित अध्यक्ष राम नारायण चौहान के नेतृत्व में प्रखंड के सभी पंचायत में कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता को जागरूक किया गया. आशीष बलिदानी ने बताया कि फर्जी मतदाता को रोकना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है सही मतदाता छूटे नहीं और फर्जी मतदाता जुटे नहीं. सत्यापन हम करेंगे लोकतंत्र को मजबूत बनायेंगे. सत्यापन से बैर नहीं फर्जी मतदाता की अब खैर नहीं के नारे के साथ सभी लोगों ने संकल्प लिया. मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाना है और लोकतंत्र को मजबूत बनाना का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है