झमाझम बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत
झमाझम बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत
– वार्ड के मोहल्ले में जाने वाली सड़क पर पसरा बारिश का पानी – कच्ची सड़क होने की वजह से कीचड़ से आवागमन लोगों को बन रही मजबूरी कटिहार विगत दो से तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है. लेकिन वार्ड के मोहल्ले की सड़क पर बारिश का पानी जम जाने के कारण आवागमन प्रभावित हो रही है. रिहायशी मोहल्ले में जाने के लिए लोग सोचने को हो रहे मजबूर हो रहे हैं. वार्ड नम्बर दो का इंद्रपुरी मोहल्लेवासियों को इस समस्या से भारी परेशानी हो रही है. वार्ड नम्बर एक के भी कई मोहल्लाें की हालत अभी से बद से बदतर हो गयी है. वार्ड नम्बर दो के अमरजीत सिंह, कंचन सिंह, सुबोध यादव समेत अन्य लोगों का कहना है कि उनलोगाें का मोहल्ला रिहायशी मोहल्ले में शुमार है. लेकिन प्रवेश के लिए स्थायी सड़क नहीं होने के कारण हल्की बारिश में कच्ची सड़क पर कीचड़ भर जाता है. जिसके कारण आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ जाता है. उनलोगों की माने तो करीब पन्द्रह से दो हजार की आबादी है. मोहल्ले के अंदर पीसीसी से लेकर खडंजा सड़क है. इधर दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश की वजह से मुख्य द्वार से लेकर मोहल्ले की सड़क तक कीचड़ पसरा रहने के कारण आवागमन में परेशानी होती है. इसी वार्ड के शमशेरगंज जानेवाली सड़क पर भी हल्की बारिश होने के कारण कीचड़ व बारिश का पानी जमा होने से छात्र-छात्राओं से लेकर आमजनों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. वार्ड नम्बर दो के रिफ्यूजी कॉलोनी से कृष्णापुरी जानेवाली पीसीसी सड़क पर बारिश लगने के कारण लोगों को अपने घरों से निकलना मुश्किल होने लगता है. सड़क पर राविश गिराने की मांग को कर दिया जाता है दरकिनार वार्ड नम्बर दो का शमशेरगंज मोहल्ला, इंद्रपुरी मोहल्ला काफी बड़ा है. इन दोनों मोहल्लों छोटी बड़ी सड़क का निर्माण किया गया है. लेकिन इंद्रपुरी मोहल्ले में प्रवेश के लिए स्थायी सड़क नहीं रहने के कारण् आज भी कच्ची सड़क से लोग आवागमन करते हैं. जबकि शमशेरगंज मोहल्ले में प्रवेश करने के लिए 27 वर्ष पूर्व खड़ंजा का निमाण हुआ था. लेकिन मरम्मत के अभाव में जर्जर अवस्था रहने के कारण हल्की बारिश में भी सड़क पर जलजमाव की समस्या हो जाती है. जिसके वजह से लोग परेशान हो जाते हैं. मुसर्रत जहां, वार्ड पार्षद, वार्ड नम्बर दो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
