त्याग व बलिदान का त्योहार बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक

त्याग व बलिदान का त्योहार बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक

By RAJKISHOR K | June 5, 2025 8:11 PM

फलका त्याग व बलिदान का त्योहार बकरीद पर्व को लेकर फलका थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने किया. पदाधिकारियों ने सभी प्रतिनिधियों से शांति पूर्ण व भाई चारी के साथ बकरीद मनाने में सहयोग की अपील की. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही. साथ ही व्हॉट्सएप्प और फेसबुक पर भी प्रशासन की निगरानी रहेगी. सरारती और असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. अफवाह फैलाने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. बैठक में प्रमुख दीप शिखा सिंह, सीओ शोमी पोद्दार, मुखिया बिनोद मिर्धा, जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल. मुखिया प्रतिनिधि संजय झा, सरपंच संघ के अध्यक्ष चंदन मंडल, बिपिन मंडल, एकराम सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है