मौसम के बदलाव से अस्पताल में मरीजों की बढ़ी भीड़

बुखार, सिरदर्द व अन्य परेशानी वाले आ रहे मरीज

By RAJKISHOR K | July 23, 2025 12:31 AM

आजमनगर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर में इन दिनों मरीजों की भीड़ उमड़ रही है. मौसम में लगातार परिवर्तन के कारण बुखार, सिरदर्द सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंचकर इलाज करा रहे हैं. सबसे अधिक भीड़ महिलाओं की देखी जा रही है. कई महिला मरीजों से मिली जानकारी के मुताबिक मौसम परिवर्तन के कारण बुखार सिर दर्द एवं अन्य कई तरह के लक्षण देखे जा रहे हैं. इसको लेकर महिलाओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करती देखी गयी. जैसे-जैसे मौसम का मिजाज बदल रहा है. खासकर रात में बारिश के साथ बह रही ठंडी हवा के कारण ऐसे मौसम में लापरवाही के कारण लोग बुखार संग अन्य बीमारी के चपेट में आ रहे हैं. इन दिनों थोड़ी सी लापरवाही के कारण किसी भी व्यक्ति को बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द आदि सहित कई अन्य रोग हो सकते हैं. इसके लिए सही समय पर उपचार कराना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है