profilePicture

मैं हूं निपुण बैज से कक्षा एक से तीन की छात्र-छात्राएं सम्मानित

मैं हूं निपुण बैज से कक्षा एक से तीन की छात्र-छात्राएं सम्मानित

By RAJKISHOR K | July 5, 2025 7:25 PM
मैं हूं निपुण बैज से कक्षा एक से तीन की छात्र-छात्राएं सम्मानित

डंडखोरा मिशन निपुण बिहार के चार वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में निपुण बिहार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित की गयी. स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय संगत टोला में निपुण बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान वर्ग एक से तीन के वैसे बच्चों जिन्होंने भाषा और गणित की कक्षावार दक्षता प्राप्त की थी. उनको मैं हूं निपुण बैज से सम्मानित भी किया गया. प्रधानाध्यापक लालबिहारी पासवान व शिक्षक मनोज जायसवाल की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत चेतना सत्र में निपुण गीत बजाकर की गयी. कक्षा एक से तीन में पढ़ाने वाले शिक्षकों भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर शिक्षिका ज्योति जया, कुमारी सुलोचना, ज्योति कुमारी, गौरी कुमारी, रूपा कुमारी, सबा तरन्नुम, संजीव कुमार साह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article