बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल शोषण से संबंधित कार्य पर दिलायी गयी शपथ

बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल शोषण से संबंधित कार्य पर दिलायी गयी शपथ

By RAJKISHOR K | June 12, 2025 7:51 PM

फलका विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर तटवासी समाज न्यास कटिहार के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज हथवाड़ा के पंचायत सरकार भवन में स्थानीय मुखिया भारती कुमारी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुखिया भारती कुमारी ने बाल श्रम की रोकथाम एवं बाल श्रम निषेध अधिनियम के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की. कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य, चौकीदार एवं ग्रामीणों के द्वारा प्रत्यक्ष अथवा प्रत्यक्ष रूप से बाल विवाह ,बाल मजदूरी, बाल शोषण से संबंधित कोई कार्य भविष्य में नहीं करने एवं इस तरह की कुप्रथा को समाप्त करने हेतु सजग होकर प्रयास करने संबंधी शपथ दिलाई गयी. मुखिया भारती कुमारी ने सभी आंगनबाड़ी सेविका को बेहतर ढंग से केंद्र चलाने के लिए उचित दिशा निर्देश दी गयी. कार्यक्रम में मुनेश्वर चौधरी, उपसरपंच सिकंदर यादव, सेविका अर्चना देवी, सीता देवी, पिंकी कुमारी, कुंती देवी, वंदना देवी, सुमन देवी, चौकीदार चंदन कुमार के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है