निगम के वार्ड 41 व नगर पंचायत बारसोई के वार्ड छह, आठ में नामांकन शुरू

जिले के दो नगर निकाय के रिक्त तीन वार्ड पार्षद पद के उपचुनाव की प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के बाद शुरू हो गयी है.

By RAJKISHOR K | June 3, 2025 6:51 PM

नगर निकाय उप चुनाव : पांच जून तक उम्मीदवार दाखिल कर सकते हैं नामांकन

कटिहार. जिले के दो नगर निकाय के रिक्त तीन वार्ड पार्षद पद के उपचुनाव की प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के बाद शुरू हो गयी है. कटिहार जिले में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 41 व नगर पंचायत बारसोई के वार्ड संख्या छह व आठ के लिए वार्ड पार्षद का चुनाव कराया जायेगा. आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक संबंधित क्षेत्र के लिए वार्ड पार्षद पद पर उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. पांच जून तक नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया निर्धारित तिथि तक पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 3:00 बजे तक चलेगी. इसके अगले दिन यानी छह से नौ जून नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी. जबकि 10 व 12 जून को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है. नामांकन की अंतिम सूची 13 जून को जारी की जायेगी तथा इसी दिन अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित की जायेगी. तीनों सीटों के लिए मतदान 28 जून को कराया जायेगा. मतदान निर्धारित तिथि को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा, जबकि 30 जून को सुबह 8:00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि नगरपालिका आम निर्वाचन संपन्न कराने के लिए राज्य सरकार से अधिसूचना निर्गत होते ही संबंधित नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र में तथा जहां राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रिक्त पदों पर उप निर्वाचन कराये जाने का निर्देश दिया गया है. वहां संबंधित वार्ड (निर्वाचन क्षेत्र) में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निरूपित आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है, जो मतगणना के पश्चात विधिवत रूप से परिणाम घोषणा होने तक लागू रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है