बकरीद को लेकर मस्जिद व ईदगाह में कल नमाज अदा की जायेगी, तैयारी पूरी
बकरीद को लेकर मस्जिद व ईदगाह में कल नमाज अदा की जायेगी, तैयारी पूरी
कटिहार ईद-उल-जुहा यानी बकरीद त्यौहार की तैयारी पूरी कर ली गई है. शनिवार को बकरीद का त्यौहार मनाया जायेगा. बाजार में चहलगर्मी बढ़ गई है. सभी लोग अपनी तैयारी में लगे रहे. शनिवार को सभी मस्जिद और ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा की जायेगी. जिला प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अन्य त्यौहार के मामले में इस त्यौहार में बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट की बहाली की गई है. पूरे जिले में महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट बहाल किए गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहेंगे. सीसीटीवी कैमरे से सभी हरकत पर नजर रखी जायेगी. सादे लिबास में भी जिला प्रशासन के अधिकारी चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेंगे. सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखा जायेगा. व्हाट्सएप, फेसबुक सोशल मीडिया पर खासकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को तुरंत डिटेक्ट कर उन पर कार्रवाई की जायेगी. सुबह चार बजे से ही गस्ती का दौर शुरू हो जायेगा. सभी पंचायत स्तर पर भी सभी मंदिरों व मस्जिदों में पंचायत के प्रतिनिधि और पंचायत प्रशासन 24 घंटे नजर रखेंगे. ललियाही बड़ी ईदगाह के कमेटी सचिव मिस्टर ने बताया कि बकरीद त्योहार को लेकर बड़ी ईदगाह में पूरी तैयारी कर ली गई है. सुबह 8,30 बजे बड़ी ईदगाह ललियाही में बकरीद की नमाज अदा की जायेगी. मौलाना नमाज अदा करायेंगे. सचिव ने बताया कि नगर निगम और अपने स्तर कमेटी की ओर से ईदगाह की साफ सफाई पूरी कर ली गई है. नमाजियों के लिए पेयजल की भी व्यवस्था की गई है. नमाजियों को नमाज अदा करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है. दूसरी तरफ बकरीद की नमाज को लेकर सभी मस्जिदों में भी नमाज अदा की जायेगी. जिसे जहां सहूलियत होगी वहां पर नमाज अदा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
