कटाव निरोधक कार्य का विधायक ने लिया जायजा
कटाव निरोधक कार्य का विधायक ने लिया जायजा
बलिया बेलौन कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने सोमवार को बलिया बेलौन क्षेत्र के पंचायतों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना. साथ ही महानंदा नदी में आलापोखर, भैंसबंधा, शिकारपुर में कटाव रोधक कार्य का विभागीय अभियंता के साथ जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा की हर हाल में समय सीमा के अन्दर कटाव रोधक कार्य पूरा करना है. काम में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. स्थानीय लोगों को काम के गुणवत्ता पर नजर रखने की सलाह दी गयी. कहीं से किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. बाढ़ पुर्व तैयारी के लिए भी विभाग को सचेत किये. इस दौरान शेखपुरा, भौनगर, तैयबपुर, मधाइपुर पंचायतों में लोगों से मिलकर समस्यायों से अवगत होकर समाधान करने का आश्वासन दिये. शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने विधायक से बिदेपुर सब पावर स्टेशन की समस्या बताते हुए निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने की बात कही. उन्होंने बताया की सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इस का हल निकलेगा. विभाग की मनमानी के बारे पर बताया की विभाग में लापरवाही नहीं चलने दिया जायेगा. सभी कर्मी का काम के प्रति जवाबदेही है. लोगों का काम समय पर नहीं होगा तो इस का परिणाम कर्मी को भुगतना पड़ेगा. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अनसार काजमी, जाकीर हुसैन, एकबाल हुसैन, तनवीर रेजा, नीरज साह, रोहील आलम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
