फुटकर दुकानों को हटाने के विरोध में बैठक
फुटकर दुकानों को हटाने के विरोध में बैठक
कुरसेला कुरसेला चौक पर फुटकर दुकानदारों का बैठक आयोजित किया गया. बैठक में बरारी विधायक बिजय सिंह के अलावा जदयू भाजपा के कार्यकर्ता सहित फुटकर दुकानदारों ने भाग लिया. जानकारी में बताया गया कि एनएच 31 व एसएच 77 से फुटकर दुकानदारों को हटाने को लेकर उनमें आक्रोश व्याप्त था. विधायक ने कार्यपालक पदाधिकारी से फोन से बात कर अतिक्रमण रुकवाने की बात कही. बैठक का संचालन भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मिलन कुमार मंडल ने किया. जदयू जिला उपाध्यक्ष बिमल मंडल, जदयु प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि कैलाश सहनी, पूर्व मुखिया लाल बहादुर मंडल, सिंटु मंडल, मुन्ना आर्य, सुजीत सहनी, संटू यादव, सुजीत मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
