मरघिया फुलकाबाड़ी निवासी की सड़क दुघर्टना में मौत से गांव में पसरा सन्नाटा

मरघिया फुलकाबाड़ी निवासी की सड़क दुघर्टना में मौत से गांव में पसरा सन्नाटा

By RAJKISHOR K | June 1, 2025 7:21 PM

– पत्नी व आठ बच्चों की परवरिश का है सवाल – परिजनों के क्रंदन से सभी की आंखे नम हो गयी बरारी प्रखंड के पश्चिमी बारीनगर के फुलकाबाड़ी वार्ड 14 के अबुबकर के 55 वर्षीय पुत्र खलील बाइक से गेड़ाबाड़ी की ओर जा रहे थे. फुलवरिया चौक के निकट तेज रफ्तार वाहन की ठोकर में बुरी तरह घायल हो गये. खलील को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. साथ जा रहे डब्लू पिता लोकमान घायल का उपचार हो रहा. खलील का शव मरघिया घर पहुंचते हीं कोहराम मच गया. पूर्व विधायक नीरज की पत्नी बेबी कुमारी, पूर्व मुखिया नियमातुर रहमान, मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल्लाह, अंजार आलम, डॉ ऐनूल हक, आलमगीर सहित लोगों ने परिजनों के उपर इतनी बड़ी मुशीबत पर उन्हे संभालने एवं ढांढस बंधाते रहे. बताया कि दिवंगत खलील की पत्नी हम्मारा खातुन, चार पुत्र एवं चार पुत्री है. खलील काफी मेहनती व्यक्ति था. मजदूरी कर पूरा परिवार का भरण पोषण करता था. अब तो पूरा परिवार के उपर परवरिश की चिंता है. पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा. लोगों ने प्रशासन से आपदा सहयता अनुदान देने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है