ग्रीष्मावकाश के दौरान विद्यालयों में पोषण वाटिका के प्रबंधन व देखरेख का निर्देश

ग्रीष्मावकाश के दौरान विद्यालयों में पोषण वाटिका के प्रबंधन व देखरेख को लेकर मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने एमडीएम के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखा है.

By RAJKISHOR K | June 3, 2025 8:03 PM

कटिहार. ग्रीष्मावकाश के दौरान विद्यालयों में पोषण वाटिका के प्रबंधन व देखरेख को लेकर मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने एमडीएम के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखा है. डीपीओ को लिखे पत्र में निदेशक ने कहा है कि वर्तमान में मध्याह्न भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण एवं संचालन प्रक्रियाधीन है, जिसमें अधिकांश विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण कराया जा चुका है. वर्तमान में विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश प्रारंभ हो गया है, इस अवधि में विद्यालय बंद रहेंगे. इस कारण विद्यालय में निर्मित पोषण वाटिका का देख-रेख एवं प्रबंधन की अत्यंत आवश्यकता होगी. इसके लिए विद्यालय के आस-पास के रसोईया जो स्वैच्छिक रूप से तैयार है. उन्हें पोषण वाटिका प्रबंधन देखभाल एवं सिंचाई के लिए नामित किया जाय, ताकि ग्रीष्मावकाश के अवधि में फसल नष्ट न हो सके. उक्त अवधि में पोषण वाटिका में उत्पादित साग-सब्जी का उपयोग स्वयं रसोईया या विद्यालय के आस-पास के बच्चों के द्वारा अपने घरों में उपयोग किया जा सकता है. निर्देश दिया गया है कि आप अपने स्तर से क्षेत्राधीन सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पोषण वाटिका के प्रबंधन व देख-रेख के लिए पत्र निर्गत करेंगे तथा उसका अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है