भारतीय रेडक्रांस सोसायटी ने अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री कीट का वितरण किया

भारतीय रेडक्रांस सोसायटी ने अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री कीट का वितरण किया

By RAJKISHOR K | June 1, 2025 7:48 PM

हसनगंज भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी ने हसनगंज प्रखंड स्थित रामपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 06 रामपुर गांव में अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि रामपुर गांव के अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम पहुंच कर लाभ पहुंचाने का कार्य किया है. रेडक्रॉस सोसाइटी समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाती है. उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस टीम की ओर से बर्तन, त्रिपाल और कई सामग्री इस कीट में जो चार लोगों के बीच वितरण किया गया. उन्होंने रेडक्रॉस सोसाइटी टीम को हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि मानवता की सेवा के लिए तत्पर हमेशा तैयार रहते हैं. राहत वितरण कार्यक्रम संयोजक भुवन अग्रवाल ने कहा कि सोसाइटी को सूचना मिली कि रामपुर गांव में आगलगी की घटना में चार घर प्रभावित हुए हैं. अपने टीम के साथ पहुंच कर पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किए. जिसमें 36 बर्तन का कीट और अन्य सामान हैं. मेरी सोसाइटी सामाजिक कार्य के लिए हमेशा आगे बढ़कर कार्य करते हैं. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गौतम कुमार ने कहा ने बताया कि पाण्डव कुमार पोद्दार, सुबोल पोद्दार, राजेश पोद्दार व प्रिंस कुमार के बीच राहत सामग्री बांटी गई है. उन्होंने ने भी भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम को इस नेक कार्य के लिए एक अच्छी पहल बताया. इस मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मंडल, ज्योतिष कांत कुंवर, शीतल प्रसाद साह, महेंद्र प्रसाद मंडल, हृदय नारायण उरांव, मुकेश श्रीवास्तव, बिनोद मंडल, मंगल महलदार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है