डीएस में ऑनलाइन कक्षा के नाम पर शिक्षकों का नहीं बन रहा अटेंडेंस

डीएस में ऑनलाइन कक्षा के नाम पर शिक्षकों का नहीं बन रहा अटेंडेंस

By RAJKISHOR K | November 8, 2025 7:46 PM

– छात्रों के सभी कार्य स्थगित करने को पत्र जारी होने के बाद भी कर्मचारियों को बुलाया जा रहा कॉलेज कटिहार पूर्णिया विवि प्रशासन द्वारा महाविद्यालयों को चुनाव कार्य को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा अधिग्रहित भवनों को ख्याल में रखते हुए दो नवम्बर से ऑनलाइन कक्षा संचालन को पत्र जारी किया गया है. इसके आड़ में डीएस कॉलेज में उपस्थिति दर्ज करने कॉलेज के शिक्षकों के नहीं आने की वजह से कर्मचारियों में रोष है. डीएस कॉलेज कर्मचारियों के साथ भेदभाव बरतने के खिलाफ संघ एकजुट है. पूर्णिया विवि कर्मचारी संघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष सह डीएस कॉलेज के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शंभू कुमार यादव ने इसका मौखिक रूप से विरोध किया है. उन्होंने मौखिक रूप से शनिवार को बताया कि विवि प्रशासन द्वारा दो नवम्बर को जारी पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षा लेना है. इसमें यह नहीं दर्शाया गया है कि कॉलेज में पहुंचकर उपस्थिति दर्ज नहीं कराना है. बावजूद कई शिक्षक कॉलेज नहीं पहुंच रहे हैं. कई तो मुख्यालय से बाहर हैं. दूसरी ओर तीन नवम्बर को डीएस कॉलेज प्रशासन द्वारा एक पत्र जारी कर बताया गया है कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए डीएस कॉलेज परिसर को चुनाव आयोग द्वारा पूर्णत: अधिग्रहित कर लिया गया है. विवि के द्वारा जारी 2 नवम्बर 25 के आलोक में शिक्षकों द्वारा वर्ग संचालन चार नवम्बर से ऑनलाइन कार्य किया जा रहा है. अधिग्रहित परिसर हस्तगत कराने तक छात्र छात्राओं के सभी कार्य स्थगित रहेगा. जब छात्रों का सभी कार्य इस दौरान स्थगित रखा गया है तो उनलोगों को वेवजह बिना कार्य कॉलेज में बुलाकर केवल उपस्थिति दर्ज करने के नाम पर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने बिहार राज्य महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ पटना के अध्यक्ष से अवगत करने की बात कही है. दूसरी ओर डीएस कॉलेज के प्रधान सहायक के प्रभार में कार्य कर रहे अमर प्रताप सिंह का कहना है कि शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षा लेने के लिए विवि से आदेश है. जबकि इस दौरान छात्रों का सभी कार्य स्थगित करने के लिए प्राचार्य का आदेश है. वे कॉलेज केवल शिक्षक व कर्मचारियों की उपस्थिति पूर्णिया विवि भेजने के लिए आते हैं. जिन शिक्षकों का चुनाव के लिए प्रशिक्षण में नाम है. उनके स्थान पर चुनाव कार्य दिखा कर अवगत कराया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है