अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ भूख हड़ताल शुरू

अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ भूख हड़ताल शुरू

By RAJKISHOR K | June 19, 2025 7:32 PM

बलरामपुर अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में लिविंग फॉर होप फाउंडेशन बलरामपुर के सदस्य ग्रामीणों के साथ प्रखंड मुख्यालय बलरामपुर स्थित तेलता में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल शुरू किया है. फाउंडेशन के सदस्यों का आरोप है कि अंचलाधिकारी बलरामपुर के द्वारा जमीन नामांत्रण व परिमार्जन कार्य को अधिक दिनों से पेंडिंग रख कर राजस्व कर्मचारी व बिचौलिया के माध्यम से अवैध वसूली की जा रही है. जमीन परिमार्जन ऑनलाईन प्रक्रिया है परिमार्जन का कार्य पुराकर सूचना पटल पर प्रति सप्ताह अभ्यार्थीयों को सूचना पर्टल में जानकारी नहीं कराया जा रहा है. अंचल क्षेत्र में बहुत से गरीब भूमिहीन या अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के परिवार है. जिन्हे वासगीत पर्चा का जरूरत है या बन्दोवस्ती या खानकी बन्दोबस्ती पर-बाना का आवश्यकता है. उन सभी ने पुर्व में कई बार कार्यालय में आवेदन दिया पर आज तक एक भी वासगीत पर्चा या प्रवाना निर्गत नहीं हुआ. जिसके विरोध में कार्रवाई की मांग को लेकर लिविंग फॉर होप फाउंडेशन के तत्वाधान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व हड़ताल भूख हड़ताल पर बैठे हुए है. इस मौके पर तनवीर शम्सी, सफदर आलम, मरगूब आलम, सखी चंद्र राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है