13 मार्च को सत्यभामा गार्डन में होगा होली मिलन समारोह
13 मार्च को सत्यभामा गार्डन में होगा होली मिलन समारोह
कटिहार भगवान परशुराम वंशजों की बैठक एक निजी होटल में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता नवीन कुमार झा ने किया. बैठक के संचालन नरोत्तम जोशी ने किया. बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने अपना-अपना विचार प्रकट किया. सर्वसम्मति से 13 मार्च की दोपहर 1:00 बजे सत्यभामा गार्डन में होली मिलन समारोह आयोजन करने का प्रस्ताव पारित किया. बैठक को संबोधित करते हुए नवीन कुमार झा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष बड़े ही उत्साह के साथ परशुराम वंशज के द्वारा होली मिलन का आयोजन किया जा रहा है. नरोत्तम जोशी ने कहा कि होली मिलन समारोह से आपसी भाईचारा को और भी मजबूती मिलती है. बैठक में नरेश शर्मा, राजेश कुमार झा, दीपक कुमार झा, विनय बिहारी शर्मा, शंभू कुमार चौबे, प्रमोद कुमार ठाकुर, विक्टर झा, संजीव कुमार सिंह झा, प्रवीण कुमार झा, चंदन कुमार वर्मा, संदीप कुमार चौबे, मनोज कुमार मिश्रा, रवि झा, श्रुतिकांत कश्यप, अमर कुमार झा, सुंदरकांत ठाकुर, शक्ति कुमार, विनय झा, ध्रुव चंद्र झा, राजेश रंजन मिश्रा, अभिषेक तिवारी, महेंद्र कुमार झा, गुनेश कुमार पाठक, पप्पू चौबे सहित बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
