बारसोई बाजार तालाब में जमे कचरा में लगी आग

बारसोई बाजार तालाब में जमे कचरा में लगी आग

By RAJKISHOR K | April 2, 2025 7:24 PM

– दमकल कर्मी के समय पर पहुंचने के कारण नहीं हुआ किसी प्रकार का नुकसान बारसोई नगर पंचायत बारसोई के वार्ड संख्या 14 अंतर्गत बारसोई बाजार के मध्य में स्थित तालाब में जमा कचरा में बुधवार की शाम अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गयी. हालांकि दमकल कर्मी के समय पर पहुंच जाने के कारण किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. बहुत जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक आग देख लोग घबरा गये और इधर-उधर भागने लगे. स्थिति को देख तुरंत वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दुलाल चंद्र साहा ने इसकी सूचना दमकल कर्मी को दी. सूचना पाते ही दमकल कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग को काबू में कर लिया. उक्त तालाब के चारों ओर बड़ी-बड़ी दुकानें तथा घर है. लाखों रुपए के समान रहते हैं. ऐसे में अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. आग पर काबू पाने के बाद सबों ने राहत की सांस ली. तालाब में जमा कचरा को साफ करने की मांग की है. ताकि तालाब का सदुपयोग हो सके. यह आग लगने का कारण नहीं बल्कि आग बुझाने का केंद्र बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है