profilePicture

फेस कैप्चर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

फेस कैप्चर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

By RAJKISHOR K | March 29, 2025 7:06 PM
an image

कोढ़ा बाल विकास योजनाओं में पारदर्शिता लाने व सही लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कोढ़ा प्रखंड में फेस कैप्चर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. प्रशिक्षण 27 मार्च से बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में शुरू किया. विभिन्न पंचायतों की सेविकाओं को फेस कैप्चर तकनीक के उपयोग की जानकारी दी जा रही है. पहले दिन रामपुर, विशनपुर, संदलपुर, बहरखाल, फुलवरिया, कोढ़ा, बासगाढ़ा, मुसापुर, बिषहरिया, शिशिया आदि पंचायतों की सेविकाओं को प्रशिक्षित किया गया. सीडीपीओ मनीषा कुमारी ने बताया कि फेस कैप्चर तकनीक से लाभुकों की सही पहचान सुनिश्चित होगी. योजनाओं में गड़बड़ी रोकने और पारदर्शिता बनाए रखने में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version