profilePicture

मिशन एडमिशन: इंटर में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन की तिथि में विस्तार

मिशन एडमिशन: इंटर में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन की तिथि में विस्तार

By RAJKISHOR K | July 4, 2025 7:39 PM
मिशन एडमिशन: इंटर में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन की तिथि में विस्तार

– छात्र-छात्राएं कल तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन कटिहार सत्र 2025-27 के लिए इंटरमीडिएट कक्षा में उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों नामांकन को लेकर ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि में एक बार फिर विस्तार किया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी दिशानिर्देश में कहा गया है कि मान्यता प्राप्त सभी सरकारी गैर सरकारी इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों में इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन के ओएफएसएस सॉफ्टवेयर।के माध्यम से इंटरमीडिएट कक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं अन्य केन्द्रीय व राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का ऑनलाईन नामांकन की कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए समिति की ओर से से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों से दिनांक 24-04-2025 से 03-05-2025 तक एवं उसके बाद अवधि विस्तार करते हुए दिनांक 08-05-2025 तक ऑनलाईन आवेदन (सीएएफ) आमंत्रित किया गया था. जिसे समिति ने फिर से दिनांक 14-05-2025 से 20-05-2025 तक पुनः विस्तारित किया गया था. जिसे अंतिम रूप से दिनांक 06-07-2025 तक विस्तारित किया गया है. इस संबंध में समिति की ओर से आयोजित माध्यमिक विशेष एवं कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2025 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षण संस्थानों के प्रधान को जानकारी दी गयी है कि संबंधित परीक्षा का परीक्षाफल घोषित किया जा चुका है. इसलिए संबंधित परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ-साथ समिति के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड से 10 वीं परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी छह जुलाई तक ऑनलाईन आवेदन करने का पुनः एक अवसर प्रदान किया गया है. इंटरमीडिएट में नामांकन के इच्छुक सभी छात्र-छात्राएं सत्र 2025-2027 के लिए ओएफएसएस वेबसाईट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक ऑनलाईन आवेदन भर सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article