खरवार आदिवासी एकता संघ के महासम्मेलन में मजबूती पर दिया गया जोर

खरवार आदिवासी एकता संघ के महासम्मेलन में मजबूती पर दिया गया जोर

By RAJKISHOR K | April 21, 2025 7:42 PM

– समाज के लोगों को हर स्तर पर सशक्त व मजबूती के साथ सवांर्गीण विकास करना कटिहार खरवार आदिवासी एकता संघ कटिहार द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर महासम्मेलन एवं मिलन समारोह का आयोजन टॉउन हॉल में किया गया. सम्मेलन में जिले के विभिन्न प्रखंडों के कई गांवों से लोग शामिल हुए. महासम्मेलन का उद्घाटन दीप जलाकर किया गया. संघ के संस्थापक सदस्य पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग बिहार के शंभू सुमन, विनोद कुमार मंडल, सुभाष प्रसाद सिंह, संजय कुमार, पंकज कुमार ने बताया कि हर समाज का अपना समाजिक संगठन होता है. लेकिन जिला में खरवार समाज की अच्छी जनसंख्या है. बावजूद कोई समाजिक संगठन नहीं था. दो वर्ष पूर्व कटिहार जिले सहित बिहार के विभिन्न जिलों में खरवार आदिवासी एकता संघ का निर्माण किया गया. जिसका पंजीकरण भी प्रक्रियाधीन है. इसे जल्द किया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य अपने समाज के लोगों को हर स्तर पर सशक्त, मजबूत और सवांगीण विकास के साथ मजबूती प्रदान करना है. मौके पर मुख्य रूप से कार्यकारी जिलाध्यक्ष विनाेद कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष बासुदेव प्रसाद सिंह, दिनेश सिंह, शंकर मंडल, कार्यालय सचिव विनय कुमार, शशिधर सिंह, निरंजन सिंह, राजकुमार मंडल, अजय कुमार, महेश मंडल, मनीष कुमार, प्रमोद मंडल, डॉ राजकिशोर, डॉ अजय कुमार, बनवारी मंडल सहित इंद्रदेव मंडल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है