मौसम के बदलाव से अस्पताल में मरीजों की बढ़ी भीड़

मुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर में महिला मरीजों की भीड़ उमड़ रही है.

By RAJKISHOR K | May 26, 2025 7:19 PM

आजमनगर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर में महिला मरीजों की भीड़ उमड़ रही है. महिलाओं के साथ बच्चों में भी मौसम में परिवर्तन के कारण बुखार, सिरदर्द सहित अन्य बीमारियों के लक्षण देखी जा रही है. जिसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है. चिकित्सक के अनुसार मौसम परिवर्तन के कारण बुखार, सिरदर्द एवं अन्य कई तरह के लक्षण देखे जा रहे हैं. सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर में एक दर्जन से अधिक मरीजों ने जांच कराकर दवाइयां ली. खासकर रात में बारिश के साथ बह रही ठंडी हवा के कारण ऐसे मौसम में लापरवाही के कारण लोग बुखार संग अन्य बीमारी के चपेट में आ रहे हैं. डॉ शकील अहमद ने कहा कि इन दिनों थोड़ी सी लापरवाही के कारण किसी भी व्यक्ति को बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द सहित कई अन्य रोग हो सकते हैं. इसके लिए सही समय पर उपचार कराना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है