डीआरएससी रेल ने राइजिंग क्रिकेट क्लब को नौ विकेट से हराया

डीआरएससी रेल ने राइजिंग क्रिकेट क्लब को नौ विकेट से हराया

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 7:17 PM

कटिहार राजेन्द्र स्टेडियम में चल रहे ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार का मैच पुल ए का डीआरएससी रेल व राइजिंग क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. राइजिंग क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. राइजिंग क्रिकेट क्लब के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए प्रत्यय प्रसून ने 45 और रोहित राज ने 23 रन बनाये. डीआरएससी रेल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मंजीत मोहन ने तीन विकेट और संतोष सिंह ने तीन विकेट लिया. 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डीआरएससी रेल की टीम ने 11.3 ओवरों में ही एक विकेट के नुकसान पर 140 रन बना कर 9 विकेट से मैच जीत गयी. डीआरएससी रेल की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मृत्युंजय मंडल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 74 रन बनाये और अजित दुबे ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. गेंदबाजी में राइजिंग क्रिकेट क्लब की तरफ से प्रत्यय प्रसून ने एक विकेट लिया. आज के मैन ऑफ द मैच मृत्युंजय मंडल बने. निर्णायक की भूमिका में दीपक कुमार और सर्वेश कुमार रहे. शुक्रवार का मैच शांति भारती क्रिकेट क्लब और लिबर्टी क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा. जिसकी जानकारी जिला क्रिकेट प्रतियोगिता कमेटी के सदस्य बदरे आलम खान ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है