दिव्यांग महापरिवार ने डीआरएम को सौंपा पांच सूत्री मांग पत्र
दिव्यांग महापरिवार ने डीआरएम को सौंपा पांच सूत्री मांग पत्र
– कई समस्याओं से डीआरएम को कराया अवगत कटिहार रेल मंडल कटिहार के अर्न्तगत आने वाले रेल स्टेशन एवं कार्यालय संबंधित समस्याओं से अवगत कराते हुए उसके समाधान की मांग मंडल रेल प्रबंधक से की है. एनएफ रेलवे की मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य शिव शंकर रमाणी के नेतृत्व में कोशी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति कटिहार एवं दिव्यांग महापरिवार के प्रतिनिधिमंडल ने इस आशय से संबंधित माँग पत्र डीआरएम को सौंपा है. मांग पत्र में कटिहार जंक्शन के पूर्वी एवं पश्चिम क्षेत्र के बिल्डिंग के आस पास दिव्यांगों को व्यवसाय के लिए पांच प्रतिशत जमीन आरक्षण के तहत आवंटित करने की मांग की गयी है. साथ ही कटिहार डीविजन रेल क्षेत्र के अन्तर्गत स्टेशनों पर दिव्यांगों को चतुर्थ वर्ग कर्मचारी एवं रेल क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ में भी पांच प्रतिशत आरक्षण के तहत दिव्यांग को बहाल करने की मांग की है. दिव्यांगों के लिए रियायती टिकट, पास ऑन लाईन करने के बाद 15 दिनों के अन्दर जाँचोंपरान्त पूर्व की भांति सभी श्रेणी के दिव्यांगों को सरल एवं असानी से दिव्यांग पहचान पत्र संख्या रियायती कार्ड दिव्यांगों को निर्गत करने की मांग की है. साथ ही दिव्यांगों के लिए अलग टिकट काउन्टर मांग की गयी है. कटिहार जंक्शन के पूर्वी बिल्डिंग से निकलने की जगह रेम्प की व्यवस्था की मांग की गयी है. डीआरएम को जानकारी दी गयी है कि कटिहार जंक्शन के पश्चिमी बिल्डिंग की ओर दिव्यांगजन के लिए शौचालय को बंद कर दिया गया है. उसे चालू किया जाय एवं दिव्यांगों के लिए चाय-नाश्ता, स्टेशनरी, बुक स्टोल, होटल, पानी, सुधा मिल्क पार्लर एवं अन्य डेयरी उद्योगों द्वारा निर्मित वस्तु इत्यादि व्यवसाय के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण के तहत स्टॉल आवंटित किया जाय. साथ ही दिव्यांग कोच में अनाधिकृत यात्री के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा कर कारवाई किया जाय. प्रतिनिधिमंडल में डीआरयूसीसी सदस्य शिव शंकर रमाणी के अलावा मेराज आलम, शेर अली, सोनी देवी, जूली शर्मा, दिनानाथ ऋषि, रवि कुमार दास, शंभू ठाकुर आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
