पूर्णिया रेंज के डीआईजी ने बारसोई डीएसपी कार्यालय का किया निरीक्षण

पूर्णिया रेंज के डीआईजी ने बारसोई डीएसपी कार्यालय का किया निरीक्षण

By RAJKISHOR K | July 4, 2025 7:38 PM

– अधीनस्थ अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश बारसोई पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने शुक्रवार को बारसोई पहुंचकर डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया. अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उससे पूर्व डीआईजी के बारसोई कार्यालय पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित स्वेतम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार उपस्थित रहे. जिसके साथ डीआईजी ने बैठक कर क्षेत्र की स्थिति से अवगत हुए. उन्होंने मुहर्रम पर्व को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. आगामी चुनाव हेतु विधि व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने लंबित मामलों का समय पर निपटारा करने को कहा. इस अवसर पर अनुमंडल के सभी थाना के थाना अध्यक्ष मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है