पांच सूत्री मांगों को लेकर बीएसएनएल के समक्ष किया प्रदर्शन

पांच सूत्री मांगों को लेकर बीएसएनएल के समक्ष किया प्रदर्शन

By RAJKISHOR K | July 2, 2025 7:24 PM

– देशभर में फाइव जी लागू करने को लेकर भरी हुंकार कटिहार एनएफटीई, बीएसएनएलईयू व बीएसएनएल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को प्रदर्शन व गेट मीटिंग का आयोजन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व बीएसनएल के एनएफटीई यूनियन के जिला सचिव रामनाथ सिंह व अध्यक्ष महेश कुमार ने किया. प्रदर्शन के दौरान पांच सूत्री मांगों को लेकर आवाज मुखर की. जिला सचिव रामनाथ सिंह ने बताया कि उपमहाप्रबंधक परिचालन क्षेत्र कटिहार भारत संचार निलि कार्यालय में भोजनावकाश के बाद प्रदर्शन व गेट मीटिंग का निर्णय लिया गया. प्रमुख मांगाें को लेकर उन्होंने बताया कि थर्ड पीआरसी जल्द लागू करने, फोर जी तथा फाइव जी सेवा पूरे देश भर में जल्द लागू करने, द्वितीय भीआरएस का विरोध, आउटसाेसिंग बंद करने समेत कई अन्य मांगे शामिल है. मौके पर यूनियन के खजांची भगवान दत्त मंडल तथा बीएसएनएलइयू यूनियन के जिला सचिव अनिल कुमार, निर्मल मंडल, संपा दास, कविता देवी, चंदन गामी,अरूणा देवी, शांति मरांडी, अमरनाथ सिंह, मीरा देवी, कुमार राजेश, राजेश कुमार, प्रमोद कुमार, मीना देवी, संजय कुमार सिंह तथा बीएसएनएल के सभी अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है