बकरीद पर्व को लेकर मस्जिद, ईदगाह के आसपास युद्ध स्तर पर सफाई शुरू
बकरीद पर्व को लेकर मस्जिद, ईदगाह के आसपास युद्ध स्तर पर सफाई शुरू
कोढ़ा आगामी बकरीद पर्व को लेकर कोढ़ा नगर पंचायत पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है. नगर कार्यपालक पदाधिकारी पुष्कर कुमार के निर्देश पर विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है. बुधवार को कार्यालय में सभी सफाई जमादारों के साथ बैठक कर मस्जिदों व ईदगाहों के आसपास सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि मूसापुर चौक ईदगाह, गेड़ाबाड़ी बाजार मस्जिद, गेड़ाबाड़ी बस्ती एवं गोरगामा मस्जिद, ईदगाह के आसपास युद्ध स्तर पर सफाई, चूना, ब्लीचिंग और फॉगिंग का कार्य कराया जायेगा. साफ-सफाई के अलावा मांस-मछली विक्रेताओं को भी पत्र जारी कर कुर्बानी के बाद बचे अपशिष्ट अवशेषों का सुरक्षित तरीके से निपटान करने का निर्देश दिया गया है. नगर पंचायत द्वारा सभी वार्डों में लगातार फॉगिंग कार्य भी किया जा रहा है. ताकि त्योहार के दौरान किसी प्रकार की गंदगी या संक्रमण की समस्या न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
