ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान 1.51 लाख रुपए वसूला जुर्माना
ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान 1.51 लाख रुपए वसूला जुर्माना
कटिहार एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक थाना पुलिस ने रविवार को शहरी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाकर मोटर एक्ट उल्लंघन को लेकर वाहन चालक को पकड़ा तथा उससे जुर्माना राशि वसूल की है. एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर ट्रैफिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने शहर के अमर जवान चौक्, दलन, सुर तुलसी कॉलेज के समीप सघन चेकिंग अभियान चलाया. ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट पहनकर बाइक चला रहे. लोगों को मोटर एक्ट उल्लंघन में पकड़ा. ट्रैफिक पुलिस ने पकड़े गये वाहन चालक से गाड़ी के रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस की भी जांच की. दस्तावेज के कमी के आधार व बिना हेलमेट पहने ड्राइविंग कर रहे चालक से जुर्माना राशि वसूल की है. इस संदर्भ में ट्रैफिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में 1.51 लाख रूपये जुर्माना राशि वसूल की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
