चैंबर ने संजय सरावगी को मंत्री बनाये जाने पर दी बधाई
चैंबर ने संजय सरावगी को मंत्री बनाये जाने पर दी बधाई
कटिहार नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव भुवन अग्रवाल ने संजय सरावगी को बिहार सरकार में राजस्व व भूमि सुधार मंत्री बनाये जाने पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है. महासचिव ने कहा कि सरावगी को बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे जाने से बिहार की आम जनता खासकर व्यवसायियों में जोश और ख़ुशी की लहर है. सभी वर्ग के लोगों की बातों को सदन में उठाने और मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बातों को रखने में सरावगी सर्वोपरि हैं. साथ ही व्यवसायियों की समस्याओं का समाधान के लिए सदैव तत्पर रहते है. बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बनने से आमलोगों को खासकर व्यवसायियों की बातों को सरकार के समक्ष रखने में और मजबूती मिलेगी. मंत्री पद दिए जाने से मुख्यमंत्री के प्रति बिहार की आमलोगों का विश्वास बढ़ा है. सरावगी के कार्यकाल में भूमि से सम्बंधित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
