बेहतर राष्ट्र के लिए बच्चों की बेहतर देखभाल जरूरी: जिला जज

बेहतर राष्ट्र के लिए बच्चों की बेहतर देखभाल जरूरी: जिला जज

By RAJKISHOR K | June 12, 2025 7:13 PM

कटिहार जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं तटवासी समाज न्यास के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को विश्व बालश्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर व्यावहार न्यायालय परिसर में शपथ एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव केएस देव उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए तटवासी समाज न्यास के अमरेश कुमार सिंह ने विश्व बालश्रम निषेध दिवस की महत्ता को रेखांकित किया. जिला एवं सत्र न्यायधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश के नीव व आधार होते है. यदि हमारे देश का नीव ही कमजोर हो तो आगे जो निर्माण होगा. वह भी कमजोर होगा. हमारा प्राथमिक कर्तव्य है कि बच्चो का समुचित विकास हो. उसकी बेहतर तरीके से देखभाल हो. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव केएस देव ने राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण द्वारा बेसहारा बच्चों को कानूनी पहचान प्रदान करने और सामाजिक कल्याण की सुविधा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय अभियान साथी से अवगत करते हुए बताया कि सड़क पर या बाल गृह में रहने वाले ऐसे कई बच्चों के पास आधार नहीं है, जो विभिन्न बाल कल्याण कानूनों के तहत सरकारी लाभ, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और सुरक्षा प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार है. साथी का लक्ष्य जिला कानूनी प्राधिकरण (डीएलएसए) के नेतृत्व में मिशन मोड में सर्वेक्षण, आधार पंजीकरण और कानूनी सहायता के माध्यम से इस अंतर को पाटना है. तटवासी समाज न्यास के अमरेश कुमार सिंह, प्रवीण कुमार ठाकुर, रौशन कुमार, डीएलएसए से आशीष कुमार झा, मुकेश कुमार, सिंटू कुमार, अधिवक्ता किल कुमार श्रीवास्तव, देव कुमार झा, अवधेश कुमार, पंकज कुमार सिंह, अमृत कृष्ण अदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है