विधानसभा चुनाव: एलडीएम के माध्यम से संदेहास्पद लेन देन की की रिपोर्ट करें: डीएम
विधानसभा चुनाव: एलडीएम के माध्यम से संदेहास्पद लेन देन की की रिपोर्ट करें: डीएम
– विभिन्न बैंक के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक कटिहार समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मनेश कुमार मीणा कटिहार की अध्यक्षता में जिलान्तर्गत विभिन्न बैंको के जिला समन्वयक तथा एलडीएम के साथ बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के संदर्भ में बैठक आयोजित की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बैंको को बताया कि अपने सभी शाखा में यह सुनिश्चित करें कि किसी भी अभ्यर्थी को बैंक खाता खुलवाने में कोई असुविधा न हो. साथ ही सभी अभ्यर्थी को चेक बुक निर्गत करने का भी प्रबंध किया जाय. सभी बैंको को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में ईएसएमएस पर क्यूआर कोड निर्गत करके ही एटीएम वैन को भेंजें. ताकि एफएसटी व एसएसटी के द्वारा जांच करने पर किसी प्रकार की असुविधा न हो. डीएम ने सभी बैंको को निर्देश दिया कि संदेहात्मक लेन-देन से संबंधित दैनिक प्रतिवेदन अग्रणी बैंक प्रबंधक के माध्यम से अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.एसपी शिखर चौधरी के अलावा जिला समन्वयक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, अग्रणी जिला प्रबंधक इत्यादि उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
