महिला ने पांच लोगों पर छेड़छाड़ व मारपीट करने को लेकर थाना में की शिकायत
महिला ने पांच लोगों पर छेड़छाड़ व मारपीट करने को लेकर थाना में की शिकायत
फलका फलका थाना क्षेत्र के चकला गांव की एक महिला ने फलका थाना में आवेदन देकर पांच लोगों पर मारपीट करने एवं छेड़छाड़ करने को लेकर इंसाफ की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि गांव के जोगिया बहियार में अपने खेत में घांस काट रही थी. इसी बीच छोटू महलदार, प्रदीप महलदार चकला निवासी, संतनु यादव, आदित्य यादव, पंचानंद यादव, छुहार निवासी आयी और अभद्र गाली देते हुए कहा की तुम मुझसे जमीन विवाद करती है. मुझे झूठे केस में फंसाती हो, इसलिए तुम को नहीं छोड़ेंगे. उनलोगों ने मुझे खेत में पटक दिया तथा मेरे साथ अभद्र व्यहवार करने लगे. जिससे मेरे शरीर से कपड़ा खुल गया और मेरा लज्जा भंग हो गया. पीड़िता ने बताया की इन लोगो से पूर्व से ही भूमि विवाद चल रहा है. जो न्यायालय में लंबित है. इस के पूर्व इनलोग ने मेरे साथ और मेरे पति नन्द के साथ मार पीट किया था. जिसको लेकर एसपी कटिहार एवं महिला थाना को आवेदन दिया हूं. इधर फलका थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया इनलोगों से पूर्व में ही भूमि विवाद चल रहा है. आवेदन की तहकीकात की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
