इंजीनियरिंग कॉलेज में अष्टम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का कल से भरायेगा फॉर्म

इंजीनियरिंग कॉलेज में अष्टम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का कल से भरायेगा फॉर्म

By RAJKISHOR K | May 12, 2025 7:29 PM

– 240 बच्चे भर सकेंगे फॉर्म, 22 में से दूसरे केंद्र पर देंगे परीक्षा – बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय की ओर से भरा जा रहा परीक्षा फॉर्म – 19 से पंचम सेमेस्टर की मध्यकालीन परीक्षा होगी कटिहार कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के अष्टम सेमेस्टर के विद्याथियों की 13 मई से परीक्षा फॉर्म भराया जायेगा. सभी कोर में करीब 240 परीक्षार्थी फॉर्म भर पायेंगे. इनकी परीक्षा दूसरे जिले में 22 मई से संभावित है. कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद प्रसाद ने बताया कि परीक्षा फॉर्म को लेकर सभी तरह की तैयारी कर ली गयी है. परीक्षा फॉर्म बिहार इंजीनियरिंग विवि की ओर से भराया जाना है. 19 मई से पंचम सेमेस्टर की मध्यकालीन परीक्षा आयोजित की जायेगी. ये परीक्षा कॉलेज कैम्पस में ही ली जायेगी. उन्होंने बताया कि तृतीय सेमेस्टर का इंड परीक्षा भी इसी माह में संभवत: ली जायेगी. इन छात्र- छात्राओं की परीक्षा कहां होगी इसको लेकर पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी है. संभवत: इनलोगों की भी परीक्षा पूर्णिया में आयोजित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है