पहले दिन 642 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा प्रारंभ हो गयी. कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी में यह परीक्षा शुरू हुई.

By RAJKISHOR K | May 2, 2025 7:10 PM

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा. कड़ी सुरक्षा के बीच चार केंद्रों पर परीक्षा शुरू कटिहार. शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा प्रारंभ हो गयी. कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी में यह परीक्षा शुरू हुई. पहले दिन प्रथम पाली में मातृभाषा व दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा ली गयी. परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच की गयी. मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने पर पूरी तरह रोक थी. जिन परीक्षार्थियों के पास मोबाइल था. उसे रख लिया गया. परीक्षा समाप्ति के बाद उन्हें मोबाइल लौटाया गया. परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल भी तैनात थे. जबकि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के जरिये परीक्षा की निगरानी हो रही थी. स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी है. साथ ही परीक्षा केंद्र पर उड़नदस्ता टीम व अधिकारी भी जाकर परीक्षा का जायजा लेते रहे. स्थानीय जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार चार परीक्षा केंद्र में कुल 767 छात्र छात्राओं को सम्मानित होना था. इसमें 642 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. कुल 125 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. माहेश्वरी एकेडमी परीक्षा केंद्र में प्रथम पाली में 85 में से 66 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस पाली में 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. जबकि द्वितीय पाली में 119 में से 90 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. इस पाली में कुल 29 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में प्रथम पाली में 82 परीक्षार्थी को शामिल होना था जिसमें 76 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. इस पाली में छह परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. जबकि द्वितीय पाली में 97 में से 75 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. इस पाली में कुल 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी तरह आदर्श उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी परीक्षा केंद्र में प्रथम पाली में 103 परीक्षार्थी को शामिल होना था जिसमें 96 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. इस पाली में सात परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. जबकि द्वितीय पाली में 91 में से 84 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. इस पाली में कुल सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में प्रथम पाली में 99 परीक्षार्थी को शामिल होना था जिसमें 84 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. इस पाली में 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. जबकि द्वितीय पाली में 91 में से 71 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. इस पाली में कुल 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. शहर के दो केंद्रों पर इंटर विशेष परीक्षा शुरू इधर शहर के दो परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को इंटर की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा शुरू हो गयी. कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी में यह परीक्षा शुरू हुई है. पहले दिन प्रथम पाली में तीनों संकाय यथा कला, विज्ञान व वाणिज्य के लिए हिंदी व दूसरी पाली में कला के इतिहास, विज्ञान के लिए बायोलॉजी व वोकेशनल के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गयी. परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच की गयी. मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने पर पूरी तरह रोक थी. केंद्र पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल भी तैनात थे. केंद्रों पर सीसीटीवी के जरिये परीक्षा की निगरानी हो रही थी. शहर के परीक्षा केंद्र प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय रेलवे कॉलोनी में कुल 223 में से 194 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 29 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि परीक्षा केंद्र राजकीय कृत उच्च विद्यालय में दोनों पाली में कुल 211 में से182 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस केंद्र में भी 29 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है