मोहनगंज में महिलाओं की सजगता से 14 लीटर शराब जब्त
मोहनगंज में महिलाओं की सजगता से 14 लीटर शराब जब्त
बलिया बेलौन सालमारी थाना क्षेत्र के तेघड़ा पंचायत के मोहनगंज गांव में गुरुवार की सुबह शराब तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है. गांव की सजग महिलाओं ने खेत की ओर झोला लेकर जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर उसकी तलाशी ली. उसके पास से देसी शराब बरामद हुई. इस घटना की सूचना तुरंत सालमारी थाना को दी गयी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया. अभियान के दौरान 14 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. शराब को जब्त कर लिया. संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि मोहनगंज गांव में लंबे समय से कुछ असामाजिक तत्व चोरी-छिपे शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं. रात के समय दूसरे गांवों से लोग यहां शराब पीने आते हैं. जिससे गांव में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है. महिलाओं ने बताया कि कई बार नशे में धुत लोग रात में घरों के पास घूमते हैं. जिससे डर बना रहता है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाय. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि इस अवैध धंधे में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाय. साथ ही गांव में नियमित गश्ती की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. ताकि शांति और सुरक्षा बनी रहे. मुखिया प्रतिनिधि मोतीलाल तांती, वार्ड सदस्य नरेश राय ने कहा कि गांव में चोरी छुपे चल रहे हैं. शराब के कारोबार को पुलिस प्रशासन अविलंब कार्रवाई करें. ताकि लोगों की घर परिवार उजड़ने से बच सके. थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुलिस लगातार निगरानी रखेगी. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. जो समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि यदि भविष्य में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दें. तुरंत पुलिस को सूचना दें. ताकि समय पर कार्रवाई हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
