मोरथ के गल्ला व्यवसायी के शव बरामदगी के मामले में हत्या की आशंका

रविवार की अहले सुबह मोरथ गांव के गल्ला व्यवसायी भरत साह के बक्सर के पुलिया गांव के पास रेलवे ट्रैक से शव बरामदगी के बाद मृतक के भाई प्यारे लाल जायसवाल पिता केदार साह द्वारा कुछिला थाने में आवेदन देकर भाई की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 8:47 PM

नुआंव. रविवार की अहले सुबह मोरथ गांव के गल्ला व्यवसायी भरत साह के बक्सर के पुलिया गांव के पास रेलवे ट्रैक से शव बरामदगी के बाद मृतक के भाई प्यारे लाल जायसवाल पिता केदार साह द्वारा कुछिला थाने में आवेदन देकर भाई की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गल्ला व्यापारी का शव रेलवे ट्रैक के पास से मिला था और मोबाइल कुछ दूर पर बरामद किया गया. वहीं, मृतक के मोबाइल में सिम गलत दिशा में लगा हुआ पाया गया. इसके बाद मृतक के भाई ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थाने को दिये आवेदन में पीड़ित ने बताया कि शनिवार की सुबह भरत अनाज की खरीददारी को लेकर घर से एक लाख 20 हजार रुपये लेकर मुखरांव गांव गये थे. शनिवार को दो बजे से उनका मोबाइल बंद हो गया. उनकी खोज में निकले हमलोग पड़ियारी गांव होते हुए मुखराव पहुंचे, तो उनकी लूना बाइक मुखराव गांव के डॉ सिद्धनाथ कुशवाहा के हॉस्पिटल पर खड़ी मिली. डॉक्टर से पूछने पर उन्होंने बताया कि वह यहां आये जरूर थे. पानी पीकर गांव के अंदर चले गये थे. भाई के साथ अनहोनी को लेकर हमने आपके थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट करते हुए खोज में बक्सर के लिए निकले थे, पर उनका पता नहीं चल पाया. रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे जब भाई भरत के मोबाइल नंबर 9771892612 पर फोन लगाया गया, तो फोन रिसीव हुआ व एक व्यक्ति द्वारा बक्सर के पुलिया गांव के समीप भाई का शव रेलवे ट्रैक पर होने की जानकारी दी गयी. मौके पर जब हमलोग पहुंचे, तो भाई की जेब में एक लाख 20 हजार की जगह केवल 500 रुपये व लूना की चाबी मिली. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि उनका मोबाइल शव से कुछ दूरी पर रहा व मोबाइल के अंदर लगने वाला सिम को उलटा कर रखा गया था. उक्त सारे घटनाओं की जानकारी देते हुए पीड़ित ने व्यापारी की हत्या अज्ञात लोगों द्वारा किये जाने की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगायी है. # क्या कहती है थानाध्यक्ष इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने कहा कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर उक्त मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. उक्त मामले में पुलिस द्वारा बारीकी से जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version